top of page
खोज करे

गाली

  • लेखक की तस्वीर: Vivek Pathak
    Vivek Pathak
  • 2 अप्रैल 2025
  • 1 मिनट पठन

जिनके कर्म गाली हैं,

जिनका जीवन गाली है,


जिनके कर्म गाली हैं,

जिनका जीवन गाली है,


और जो तहज़ीब की लाश उठाये फिरते हैं ज़ुबां पर,


उनको बुरा लगता है, जब मैं ग़ुस्से में गाली बकता हूँ l

उनको बुरा लगता है, जब मैं ग़ुस्से में गाली बकता हूँ l


विवेक गोपाल कृष्ण पाठक

 
 
 

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
तमाशा

जलते रहें दूसरे तो, हमें उससे क्या? हमारे यहाँ तो मौसम सर्द है l -2 अपनों को न हो, तब तक दर्द कहाँ दर्द है,-2 जब तक न जलें अपने, तब तक आग कहाँ खलती है l और जब तक न पहुँचे घर तक, आग रौशनी ही लगती है l

 
 
 
काशी दर्शन

मैं गया शिव दर्शन को काशी, गलियों में मुझे राम मिले l-2 अनजाने से चेहरों में भी, राधा और घनश्याम मिले । देखी मूरत फिर भी प्यासा, टेका माथा फिर भी अधूरा सा l घाटों पे काटा, कर्मों को पहले-2 फिर पितरों

 
 
 
जोखिम

जिस राह पर चल रहा हूँ, हार जाने का जोखिम, ज़िम्मेदारियों को, न निभा पाने का जोखिम है, बर्बाद भी हो जाऊँ शायद , इस बात का जोखिम है l फिर सोचता हूँ, कि क्या ऐसा? जिस में जोखिम नहीं, हर बात मैं जोखिम है

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page