अपने होने का औचित्य!
- Vivek Pathak

- 5 जन॰ 2023
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 16 अप्रैल 2023
किसी ने क्या खूब कहा है कि,
जरूरी नहीं हर किसी को मंज़िल मिल जाय l
तो ज़नाब किया क्या जाये?
मुझे लगता है दिया बनके राहों को रोशन किया जाये l
लोग कहते हैं तुम्हारा दिया इस अँधेरे को मिटा पायेगा?
और मैं कहता हूँ, कम से कम मेरा होना सार्थक हो जायेगा l
विवेक गोपाल कृष्ण पाठक














टिप्पणियां