अपेक्षा की व्यर्थता
- Vivek Pathak

- 21 अग॰ 2022
- 1 मिनट पठन
व्यर्थ अपेक्षा, प्रेम के बदले प्रेम की,
व्यर्थ अपेक्षा, वात्सल्य के बदले समर्पण की,
व्यर्थ अपेक्षा, त्याग के बदले प्राप्ति की,
व्यर्थ अपेक्षा, भक्ति के बदले वरदान की,
व्यर्थ अपेक्षा, सहयोग के बदले सहयोग की,
व्यर्थ अपेक्षा, कार्य के परिणाम की,
व्यर्थ अपेक्षा, दान के पुण्य की,
व्यर्थ है अपेक्षा, अपेक्षा ही व्यर्थ है।
विवेक गोपाल कृष्ण पाठक














टिप्पणियां