top of page
खोज करे

अपेक्षा की व्यर्थता

व्यर्थ अपेक्षा, प्रेम के बदले प्रेम की,


व्यर्थ अपेक्षा, वात्सल्य के बदले समर्पण की,


व्यर्थ अपेक्षा, त्याग के बदले प्राप्ति की,


व्यर्थ अपेक्षा, भक्ति के बदले वरदान की,


व्यर्थ अपेक्षा, सहयोग के बदले सहयोग की,


व्यर्थ अपेक्षा, कार्य के परिणाम की,


व्यर्थ अपेक्षा, दान के पुण्य की,


व्यर्थ है अपेक्षा, अपेक्षा ही व्यर्थ है।


विवेक गोपाल कृष्ण पाठक

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
स्वयं के सत्य का अनुभव

बहुत कष्ट हैं इस दुनियाँ में, किसी के पास कम या ज्यादा नहीं, हर एक के पास है अपना अपना, देखो जब भी मजबूर या लाचार को, बाँट लो जो भी बाँट...

 
 
 
'सबब ए जिन्दगी'

है दुःख बहुत, ग़मगीन सारे हैं। कुछ हैं परेशां साथ किसी के, और कुछ बे सहारे हैं। हैं सुखी अपनों के साथ कमी में भी कुछ-2, और कुछ महलों में...

 
 
 
करुणा

तन पे वो ज़ख्मों के नक्श, उनसे बहता खून। सर्द रातों में सोने का तो क्या? रोटी का न हो ठिकाना और उसपे तन्हा तन्हा जीने को मजबूर। नंगे पैर,...

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page