top of page
खोज करे

जीवन और फ़क़ीर

भोर की लालिमा में, किसी चूल्हे से,

उठती धुँए की एक लक़ीर l

भोर की लालिमा में, किसी चूल्हे से,

उठती धुँए की एक लक़ीर l


निकल पड़ा हो जैसे, होते सुबह एक फ़क़ीर l

निकल पड़ा हो जैसे, होते सुबह एक फ़क़ीर l


मिलेगी आज रोटी, ये तो तय नहीं l

मिलेगी आज रोटी, ये तो तय नहीं l


पर संभावनाएँ मर जाएँगी, पर संभावनाएँ मर जाएँगीl

अगर सोता रहे फ़क़ीर l


पर संभावनाएँ मर जाएँगी, अगर सोता रहे फ़क़ीर l


विवेक गोपाल कृष्ण पाठक


 
 
 

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
ख़ाली हाथ

जो अक्सर रहता नहीं, ज़माने के क़ाबिल, कर-कर के भी, मिलती नहीं जिसको मंज़िल l लोगों के बड़े काम का होता है वो शख़्स, जो ख़ुद, किसी काम का...

 
 
 
कुछ ख़ास नहीं

कहने को ज़िंदगी में है बहुत, पर कुछ ख़ास नहीं, -2 जी तो रहें हैं सब, पर जीने में वो बात नहीं l यूँ तो अहसास से भरे हैं सब, -2 पर होते...

 
 
 
नहीं चाहिए मोक्ष मुझे

दुःख है - धोखा है - आँसू हैं, भूख है, बीमारी है, -2 सारी दुनिया, ये सारी दुनिया, अकेलेपन की मारी है l और उसके ऊपर छाई, मतलबीपन की ख़ुमारी...

 
 
 

Commentaires


bottom of page