top of page
खोज करे

संतुलन आवश्यक है

रोग में और स्वास्थ में आवश्यक है संतुलन,

भोज में और उपवास में आवश्यक है संतुलन l

प्रेम में और घृणा में आवश्यक है संतुलन,

सुख में और दुःख में आवश्यक है संतुलन l

अपेक्षा में और उपेक्षा में आवश्यक है संतुलन, 

प्रयास में और आलस्य में आवश्यक है संतुलन l


भोग में और त्याग में आवश्यक है संतुलन,

राग में और वैराग्य में आवश्यक है संतुलन l

माया में और सत्य में आवश्यक है संतुलन, 

भक्ति में और ज्ञान में आवश्यक है संतुलन l

दान में और शोषण में आवश्यक है संतुलन,

कर्म में और भाग्य में आवश्यक है संतुलन l


जीवन में और मरण में आवश्यक है संतुलन,

मोक्ष में और मुक्ति में आवश्यक है संतुलन l


कमी में मेहनत से और अधिकता में बाँट के आये संतुलन l

अपने अस्तितत्व की पूर्णता को पाना है अगर, 

तो आवश्यक है संतुलन, संतुलन ही आवश्यक है ll


विवेक गोपाल कृष्ण पाठक








 
 
 

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
तमाशा

जलते रहें दूसरे तो, हमें उससे क्या? हमारे यहाँ तो मौसम सर्द है l -2 अपनों को न हो, तब तक दर्द कहाँ दर्द है,-2 जब तक न जलें अपने, तब तक आग कहाँ खलती है l और जब तक न पहुँचे घर तक, आग रौशनी ही लगती है l

 
 
 
काशी दर्शन

मैं गया शिव दर्शन को काशी, गलियों में मुझे राम मिले l-2 अनजाने से चेहरों में भी, राधा और घनश्याम मिले । देखी मूरत फिर भी प्यासा, टेका माथा फिर भी अधूरा सा l घाटों पे काटा, कर्मों को पहले-2 फिर पितरों

 
 
 
जोखिम

जिस राह पर चल रहा हूँ, हार जाने का जोखिम, ज़िम्मेदारियों को, न निभा पाने का जोखिम है, बर्बाद भी हो जाऊँ शायद , इस बात का जोखिम है l फिर सोचता हूँ, कि क्या ऐसा? जिस में जोखिम नहीं, हर बात मैं जोखिम है

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page