top of page
खोज करे

सफलता ऋण है

  • लेखक की तस्वीर: Vivek Pathak
    Vivek Pathak
  • 12 अक्टू॰ 2023
  • 1 मिनट पठन

आपको जो सफलता मिली है, उसका आनंद लेने का पूरा अधिकार आपके पास सुरक्षित है।


यह आपकी पिछली विश्वसनीयता के लिए आपको दिया गया ऋण है।


लेकिन अगर आप नियमित रूप से ईएमआई का भुगतान नहीं करते हैं, तो कई तरीकों से आपसे लोन वापस छीन लिया जाएगा।


जरूरतमंदों की मदद करना और प्रकृति की देखभाल करना ही ऐसी ईएमआई चुकाने का एकमात्र तरीका है।


विवेक गोपाल कृष्ण पाठक

 
 
 

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें
पशु कौन?

वो होते हिंसक, सुरक्षा और भोजन के लिए, और हम… स्वाद के लिए, उनके शीश काटते जाते l वो होते काम-रत, ऋतु आने पर ही, और हम… सारा जीवन, काम में ही लुटाते जाते l वो जीते गोद में प्रकृति की, जीवन भर, और हम…

 
 
 
याद की जायदाद

कर-कर के देख लिया, हर क़रम,-2 कमा के देख लिया, गँवा के देख लिया, और पापों से तो सना हूँ मैं,-2 कुछ पुण्य, कमा के भी देख लिया l सब.. सब.. सब आ के चला जाता है, सब आ के चला जाता है l एक ‘उसकी याद’ है, क

 
 
 
श्मशान

कहते लोग, जिसे भयानक और अशुद्ध, जहाँ जाने के नाम से भी, हो जाती सांसें बद्ध l होते सभी बंधन जहाँ राख़, टूट जाती वृक्ष से ज्यों साख़, है यह वह स्थान, जहाँ माया भी है निषिद्ध l मरके तो सबको जाना है वहाँ

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page